यह ब्लॉग खोजें

Majdoor Divas

Majdoor Divas

मई दिवस के शहीदों को याद करेंगे, जुल्म नहीं बर्दाशत करेंगे
मई दिवस के शहीदों को याद करेंगे, जुल्म नहीं बर्दाशत करेंगे!
मजदूर पर बढते शोषण दमन के खिलाफ नये संगठनों और अंदोलन का निर्माण करो ! !


1 मई का दिन मजदूरों के जीवन में एक ऐतिहासिक महत्व रखता है। इसे मजदूर दिवस या श्रमिक दिवस या मई दिवस कहिए। यह 1 मई को सारे विश्व में मनाया जाता है। आज से 127 साल पहले अमेरिका के शिकागो शहर के मजदूरों ने अपनी एकता और संघर्ष से 8 घंटे काम करने का नियम लागू करवाया था। बाद में सभी देशों ने इस नियम को माना और लागू किया। लेकिन आज मजदूरों से उनके तमाम हक छीने जा रहे हैं, जो कभी उन्होंने संघर्ष करके हासिल किये थे। आज शहरों में मजदूरों के सारे हक छीने जा रहे है जो कि गलत है। आओ हम सब मिलकर इस दिवस को मनाऐं और अपने अधिकारों के लिए जागरुक हो।
1 मई का दिन मजदूरों के जीवन में एक ऐतिहासिक महत्व रखता है।

कोई टिप्पणी नहीं: